MENU

उत्तर प्रदेश में भाजपा को भारी नुकसान, वाराणसी से नरेंद्र मोदी आगे जानिए चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर में क्‍या है हाल



 04/Jun/24

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव में देश की 543 सीटों पर रुझान आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर, एक बड़ी बढ़त बना ली है। एनडीए को 280 से ज्यादा सीटें मिल गई हैं कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन भी उलटफेर की उम्मीद है क्योंकि इंडी गठबंधन ने भी 220 का आंकड़ा पार कर लिया है। विपक्ष ने यह भी दावा किया है कि वो 295 सीटें जीतेगा। जहाँ 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 62 सीट गई थी, तो वहीं लोकसभा 2024 के चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी को लगभग 39 सीटों पर बढ़त मिल रहा है, इसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अब तक के रुझानों से पता चल रहा है कि उत्तर प्रदेश के बहुत सारे सीटों पर भाजपा को कांटे की टक्कर मिल रही है। जहाँ बनारस से प्रधानमंत्री मोदी लगातार बढ़त बनाये हुए हैं 23वें राउन्ड में नरेंद्र मोदी, बीजेपी 521986 मत पाये हैं तो वहीं अजय राय, कांग्रेस 383258 मत पा चुके हैं। तो वहीं चंदौली से महेन्द्र नाथ पांडेय 10005 मतों से वीरेन्‍द्र सिंह से पीछे चल रहे है। जौनपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा 13611 वोट से आगे चल रहे हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4856


सबरंग