MENU

मतदान की तरह मतगणना भी शांतिपूर्ण होगी: डीजीपी



 03/Jun/24

प्रदेश में 81 जगहों पर मतगणना की जाएगी। कई जिलों में एक से अधिक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रीय चुनाव अयोग के निर्देशानुसार, सुरक्षाकर्मियो की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा कि मतगणना के सबसे अंदरूनी घेरे की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा की जाएगी। मध्यम घेरे की सुरक्षा पीएसी द्वारा की जाएगी और बाहरी घेरे की सुरक्षा के लिए लोकल पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सात चरणों में मतदान हिंसामुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है। यह प्रशासन के निष्पक्ष तरीके से भी काम करने का प्रमाण है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6494


सबरंग