MENU

एपेक्स में स्कोलिओसिस जागरूकता माह के अंतर्गत निःशुल्क स्पाइन स्क्रीनिंग शिविर का हुआ आयोजन



 03/Jun/24

एपेक्स हॉस्पिटल स्पाइन सेंटर द्वारा वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एसके सिंह, डॉ. स्वरूप पटेल एवं डॉ. विष्णु प्रसाद पाणिग्रही एवं शिशु अस्थि रोग सर्जन डॉ. तुषार अग्रवाल द्वारा स्कोलिओसिस जागरूकता माह के अंतर्गत जन्मजात, एक्सीडेंटल ट्रॉमा विकासात्मक बदलाव, कूबड़, टेढ़ी रीढ़ की समस्याओं हेतु निःशुल्क स्कोलियोसिस (टेढ़ी रीढ़) स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया शिविर में युवाओं सहित बुजुर्ग 32 मरीजों ने पंजीकरण कराया। एपेक्स हॉस्पिटल की स्पाइन विशेषज्ञ टीम ने अपने 30 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए मरीजों को विशिष्ट स्पाइन एक्सर्साइज़, दवा एवं वर्तमान में उपलब्ध 3-डी एक्सरे, एमआरआई इमेजिंग के आधार पर, दूरबीन विधि द्वारा बिना किसी जटिलता के साथ मॉड्यूलर स्पाइन ओटी में रियल टाइम सीटी ओ-आर्म इमेजिंग एवं न्यूरो मॉनिटरिंग करते हुए सटीक एवं सुरक्षित माइक्रोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी हेतु निःशुल्क परामर्श प्रदान की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3280


सबरंग