वाराणसी में जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक सहित मेयर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं, सांसद, राज्य मंत्रियों, पूर्व सांसदों के साथ साथ पार्षद लोगों ने भी अपने-अपने लोकसभा के लिए संबंधित बूथों पर मत डाले।
वाराणसी में समय-समय पर कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा था। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पहले मतदान फिर जलपान... की तर्ज पर वाराणसी के लोगों में काफी जागरुकता दिखा। आमजन के साथ संबंधित बूथों पर वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने अपने अपने मत का प्रयोग किया। अधिकारियों के साथ सभी वीवीआईपी और वीआईपी लोगों ने मतदान के बाद सेल्फी प्वॉइंट पर फोटो भी खिंचवाई।
इस कड़ी में मंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मंत्री अनिल राजभर सहित तमाम लोगों ने मतदान किया।