MENU

वाराणसी में तीन बजे 47.86 प्रतिशत हुई वोटिंग, गर्मी में भी नहीं रूके वोटर



 01/Jun/24

Lok Sabha Election 2024 : आज सातवें चरण के मतदान में यूपी की हॉट सीट वाराणसी में लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। गर्मी और धूप के चलते लोग सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए और मतदान के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जा रहा है। जिले में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी बूथों पर कतारें लगी हैं। गर्मी की तपिश और लू के बावजूद कई केंद्रों पर महिलाओं ने बूथों पर जोश दिखाकर मतदान किया।अलग-अलग इलाकों में मतदान केंद्रों से बाहर निकलते ही कुछ महिलाओं ने हंसी ठिठोली करते हुए कहा कि जब घर में हमारी मर्जी चलती है तो वोट देने में भी चली है। आखिर हम आधी आबादी जो हैं। वहीं पहली बार मतदान करने वाले वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

वाराणसी में दोपहर तीन बजे तक 47.86 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। पहली बार मतदान करने वाले वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह-सुबह सभी वोटर पहले मतदान के लिए घरों से निकले और मतदान के बाद तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर इस पल को यादगार बनाया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1634


सबरंग