वाराणसी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर शनिवार को जेपी मेहता इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगो से भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने हेतु अपील करते हुए कहा कि मौसम भी अच्छा हो गया है, इसलिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। इस अवसर कमिश्नर कौशल शर्मा ने बताया पांच प्रमुख मतदान केंद्रों पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के लिए शरबत, बिस्किट, पानी आदि की व्यवस्था किया गया है। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था किया गया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केदो पर सुचारू तरीके से मतदान हो रहा है।
जेपी मेहता इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदान करने आए जितेंद्र सोनकर सहित दो मतदाताओं द्वारा अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र कमिश्नर को दिखाते हुए पर्ची ने मिलने की जानकारी दी। जिस पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने लोगो के मतदाता फोटो पहचान पत्र की अपने मोबाइल से फोटो खींचकर मौके से ही कंट्रोल रूम को भेजकर शीघ्र समाधान कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जिसका असर तत्काल दिखा कि कमिश्नर जैसे ही मौके से रवाना होने हेतु अपने गाड़ी में बैठे, तभी जितेंद्र ने दौड़ते हुए आकर उन्हें बताया कि उसका पर्ची मिल गया।