MENU

समय से मतदान प्रारम्भ कराने की सभी तैयारियां पहले से कर लें ताकि मतदाता शांतिपूर्वक व समय से प्रारम्भ हो सके : एस.राजलिंगम



 01/Jun/24

पोलिंग पार्टी का कोई भी सदस्य व जवान मतदान केंद्र से बाहर नहीं जाएगा : जिला निर्वाचन अधिकारी


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम आज देर शाम बूथों के निरीक्षण पर निकले। पोलिंग पार्टियों के रवाना हो जाने के बाद उनको निर्धारित बूथों पर पहुंचने के बाद वहां की व्यवस्था का जायजा लेने कैंटोनमेंट क्षेत्र के दो बूथों पर पहुंचे।
    ‌ उन्होंने सबसे पहले कैंटोनमेंट क्षेत्र के छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल में बने माडल बूथ का निरीक्षण किया और मतदाताओं एवं कार्मिकों के लिए पेयजल, बैठने के लिए टैंट आदि की व्यवस्था के अलावा बूथ के अंदर लगे वेब कास्टिंग कैमरा, पोलिंग एजेंट को बैठने की व्यवस्था, वहां पर तैनात फोर्स के जवानों को वोटिंग के समय किस प्रकार सुरक्षित मतदान कराने एवं तलाशी करने आदि के बारे में बताया। उन्होंने किसी भी कार्मिक व जवान को मतदान केन्द्र से बाहर न जाने की सख्त हिदायत दी।
     जिला निर्वाचन अधिकारी ने उस माडल बूथ का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्हें स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग कल मतदान के दिन करना है। कैंटोनमेंट में स्थित कैंटोनमेंट बोर्ड मॉडल प्राइमरी स्कूल पहुंच कर वहां भी दाताओं के लिए शुद्ध पेयजल, छाया में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, भूत के अंदर पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी के अलावा पोलिंग एजेंट के बैठने के लिए चुनाव आयोग द्वारा की गई निर्धारित व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। भयंकर गर्मी को देखते हुए पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं व दवायें, ओआरएस आदि की उपलब्धता की जानकारी ली।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6837


सबरंग