MENU

चुनाव ड्यूटी के दौरान अत्यधिक गर्मी से मदरसा शिक्षक की मौत



 01/Jun/24

वाराणसी। जीलई जमीयत अहले हदीस बनारस के नायब सदर, मारुफ़ खतीब व मदरसा अइयाउससुन्ना बजरडीहा वाराणसी के सीनियर टीचर जनाब अब्दुल्ला अब्दुर्रऊफ सलफी का आज शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी के दौरान अत्यधिक गर्मी की वजह से इंतकाल हो गया। उनकी मृत्यु से शिक्षक समाज बहुत दुखी है साथ ही रोष में है कि इतनी अत्यधिक गर्मी में चुनाव कराने की क्या जरूरत, जब चुनाव आयोग सही ढंग से इंतजाम नहीं कर सकता है तो भीषण गर्मी में चुनाव क्यों करता है। आज सारे जगहों पर गर्मी के कारण सभी कर्मचारी परेशान हो रहे थे और अब तक कई कर्मचारी मौत के आगोश में सो चुके हैं। तहरीके इत्तेहादे मुस्लिमीन के सदर अब्दुल रकीब एडवोकेट ने मदरसा शिक्षक की मौत पर गहरा दुख व गम का इजहार करते हुए अल्लाह रब्बुल आलमीन से दुआ की कि उनके अहले खाना को सब्र जमील अता फरमाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मदरसा शिक्षक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और एक करोड़ रुपए मुआवजा उनके परिवार को दे।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1497


सबरंग