MENU

मॉडल बूथ पर रेड कारपेट पर चलकर मतदान करने जायेंगे मतदाता



 31/May/24

वाराणसी। 1 जून को होने वाले अंतिम चरण के मतदान को पूर्णत: सफल बनाने और शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसी कड़ी  में वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार, जनपद वाराणसी के कुल 10 प्राथमिक विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय चौकाघाट, मलदहिया, रघुवीर तेलियाबाग, बेसिक प्राथमिक विद्यालय माताप्रसाद चौकाघाट, प्राथमिक स्कूल कैंट, बेसिक प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया चौकाघाट, मान्यवर काशीराम राजकीय सिल्क एक्सचेंज मौजा हाल, कंपोजिट स्कूल पिसनहरिया पांडेयपुर, प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज पांडेयपुर, प्राथमिक कन्या विद्यालय पांडेयपुर में मॉडल मतदान बूथ बनाए गए हैं। मॉडल बूथों में मतदाताओं की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं जैसे, भव्य गेट, गुब्बारे की सजावट, टेंट, रेड कारपेट, सेल्फी प्वाइंट, प्लेक्स पोस्टर, पीने के पानी के लिए मटका, कागज के गिलास, डस्टबिन, नींबू पानी, पंखे और कूलर की व्यवस्था होगी। इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9628


सबरंग