विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने एपेक्स की निदेशक क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. अंकित पटेल की अध्यक्षता में युवाओं में इसके दुष्प्रभावों एवं इस वर्ष की थीम बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाने को ध्यान में रख कर पैनल चर्चा के माध्यम से आमजनमानस को तंबाकू सेवन न करने के प्रति जागरूक किया। चर्चा में भाग लेते हुए एपेक्स की क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ नेहा गुप्ता, डॉ गौरव गोस्वामी, डॉ सुबूही जाफ़र ने तंबाकू के कारण होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर, ई-सिगरेट के सेवन से होने वाले फेफड़े का कैंसर, ईएनटी सर्जन डॉ. अखिल सरीन ने मुहँ एवं गले के कैंसर, हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक मौर्या ने रक्त अनियमिताओं एवं कैंसर के उपचार की चुनौतियों, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक जायसवाल ने पैसिव धूम्रपान से बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव, गाइनेक्लॉजिस्ट डॉ. प्रीति गौतम ने धूम्रपान से गर्भवती महिलाओं को गर्भपात एवं नवजात को पहुँचने वाले नुकसान, कार्डिओलॉजिस्ट डॉ. अकदस ने हृदय की बीमारियों, फिजीशियन डॉ. रोहित ने चेस्ट इन्फेक्शन, किडनी की बीमारियों से अवगत करते हुए होने वाले भारी वित्तीय नुकसान के विभिन्न चरणों को समझाया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने पैनल चर्चा की सराहना करते हुए तंबाकू मुक्त राष्ट्र का निर्माण के लिए किसी भी रूप में धूम्रपान एवं तंबाकू का सेवन ना करने की अपील की।