समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज चन्दौली लोकसभा के प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह के समर्थन में चन्दौली चुनाव कार्यालय पर आयोजित विश्वकर्मा सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की।
विश्वकर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज का सम्मान बढ़ाया है। विश्वकर्मा को दो बार एमएलसी और सपा सरकार में दो बार मन्त्री बनाया। विश्वकर्मा समाज को सरकार में भागीदारी दी । पूरे देश में विश्वकर्मा समाज की पहचान बनायी।
भाजपा विश्वकर्मा समाज की पहचान मिटा रही है। भाजपा विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी निरस्त कर भगवान विश्वकर्मा का अपमान कर रही है। विश्वकर्मा समाज इसे भूल नहीं सकता।आप सभी भाजपा को हरायें और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनायें।
पूर्वमंत्री ने कहा भाजपा सरकार ने मंहगाई बेरोजगारी गरीबी भ्रष्टाचार बढ़ाया। भाजपाराज में सभी किसान नौजवान मुसलमान दलित पिछड़ा सभी बर्बाद हो गये।
सम्मेलन के विशिष्ट अतिथी सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) ने कहा कि भाजपा राज में किसान या गरीब किसानों का कर्ज नहीं माफ किया गया बल्कि गरीबों के पैसे से उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया गया। भाजपा उद्योगपतियों पूंजीपतियों की पार्टी है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर गरीब किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा।
विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा राज में नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं मिला। योगी सरकार में जानबूझकर प्रतियोगी परीक्षाओं का पर्चा लीक किया जा रहा है ताकि नौजवानों को नौकरी न देना पड़े। केन्द्र सरकार में लगभग 30 लाख नौकरी के पद खाली है जो इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर नौजवानों को नौकरी दी जायेगी।
विश्वकर्मा समाज का रोजगार हमेशा समाजवादी पार्टी ने बढ़ाया।भाजपा सरकार विश्वकर्मा स्कीम के नाम पर विश्वकर्मा लोहार बढ़ई कुम्हार नाई मोची दर्जी आदि समाज को गुमराह कर रही है। भाजपा विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को मजदूर बनाना चाहती है जबकि समाजवादी पार्टी नौजवानों को नौकरी और रोजगार देअर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इसलिए भाजपा से सावधान रहें और समाजवादी पार्टी को जिताएंऔर केन्द्र में श्री अखिलेश यादव जी को मजबूत करें। भाजपा जीतेगी तो पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त कर देगी। आरक्षण समाप्त हुआ तो किसी पिछड़े वर्ग को नौकरी नहीं मिलेगी। श्री विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा सहित सभी पिछड़ी जातियों को भाजपा से सावधान रहने और समाजवादी पार्टी को वोट देने की कही।
भाजपा इस बार जीतेगी तो संविधान में बदलाव करके लोकतन्त्र समाप्त कर देगी जिससे आपका वोट देने का अधिकार छिन जायेगा। संविधान लोकतंत्र आरक्षण को बचाने के लिये सभी लोग इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह तथा राबर्ट्सगंज लोकसभा से श्री छोटे लाल खरवार तथा वाराणसी लोकसभा से प्रत्याशी अजय राय को वोट देकर भारी मतों से जितायें तथा देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनायें।
सम्मेलन की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष ज्यूत बन्धन विश्वकर्मा तथा संचालन महामंत्री छन्नूलाल विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व महानगर मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में ब्लाक स्तर तक पदाधिकारी मौजूद थे।