MENU

शत प्रतिशत मतदान को भी बनाएं जीवन का लक्ष्य डॉ.अशोक राय



 30/May/24

वाराणसी। लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण में वाराणसी में होने वाले मतदान में पिछले चुनाव का रिकार्ड तोड़ने के लिए बुधवार को चिकित्सा प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र के संयोजक डॉ.अशोक राय ने अपील करते हुए शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।

हरहुआ काजीसराय स्थित लक्ष्मी नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं के साथ चिलचिलाते धूप में भी ग्रामीण क्षेत्र में एक जागरुकता रैली निकाली और लोगों को मतदान का महत्व बताया, लगभग दो किलोमीटर की परिधी में निकाली गयी जागरुकता रैली कई गांवों में गयी, जिन-जिन रास्तों से होकर वह गुजरे लोगों को मतदान के प्रति संकल्प भी दिलाया बताया कि उनके एक वोट देने देश व उनका भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा और एक वोट ना देने से कितनी हानि होगी। इस दौरान पूरे क्षेत्र में पम्फलेट भी वितरण किया गया। रैली कॉलेज पर आकर समाप्त हुई जहां उन्होंने सभी को शपथ दिलाया। रैली में दर्जनों स्टॉफ के लोग भी शामिल रहें। जिसमें अजय पटेल, प्रतीक श्रीवास्तव, शशि कुमार कन्नौजिया, निशा वर्मा, ममता पटेल, ज्योति सिंह, अखिलेश राय ने सहयोग किया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9200


सबरंग