MENU

चंदौली में पैरामेडिकल विद्यार्थियों के मध्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन



 30/May/24

वाराणसी। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी द्वारा  चंदौली जनपद में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, चंदौली के पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के  मध्य  सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. के. एन पाण्डेय ने कहा कि उत्साह पूर्वक मतदान कर अपने भविष्य का निर्माण करें एक-एक मत का महत्व है। एक जून को चन्दौली लोक सभा का चुनाव है लोकतंत्र के इस पर्व को गौरव और उत्साह के साथ मनाएं प्रत्येक मतदाता देश के भाग्य का निर्माता है। कार्यक्रम में स्वीप से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई जिसमे सही जबाब देने वाले दस प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वालों में जाग्रति उपाध्याय, तमन्ना शर्मा, साक्षी सिंह, विश्वजीत कुमार, आसिफ खान, गुड़िया सिंह, सपना जायसवाल, कीर्ति चौबे, आर प्रमिला और सतपाल सिंह रहे l

केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी की तरफ से में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी ने बताया कि मतदान में अधिक से अधिक  मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप ) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। चुनाव लोकतंत्र का जीवन है,सभी मतदाता अपने  कर्तव्य का निर्वहन करते हुए लोक तंत्र को मज़बूत बनायें निर्भीक होकर ,धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कार्यक्रम में मतदान की शपथ भी दिलायी गयी और शपथ बैनर पर हस्ताक्षर किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ के पंजीकृत कलाकार भईया लाल पाल लोक गीत पार्टी ने  गीत के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कीकार्यक्रम में दूरदर्शन समाचार प्रतिनिधि मनोज त्रिपाठी,डॉ. आर प्रमिला, गौरव तिवारी आदि शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9348


सबरंग