वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आगामी 01 जून को होने वाले मतदान हेतु इवीएम के मूवमेंट के संबंध में प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई जिसमें जिलाधिकारी ने चुनाव हेतु स्ट्रॉन्ग रूम से इवीएम को निकालने तथा संबंधित बूथ पर मतदान हेतु इवीएम को पहुंचाने तथा वोटिंग के पश्चात ईवीएम को रखे जाने के विषय में डिटेल जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी प्रत्याशी/ प्रतिनिधियों से सभी बिन्दु पर उनकी सहमति लेते हुए उनसे या उनके प्रतिनिधि को इवीएम शिफ्टिंग के दौरान मौजूद रहने की अपेक्षा भी की। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को मतदान के दिन सुबह साढ़े पांच बजे माक पोल हेतु उनके पोलिंग एजेंट को बूथों पर पहुंचने हेतु निर्देशित करने को कहा ताकि समय से मतदान प्रारंभ हो जाय। जिलाधिकारी ने बताया की सभी इवीएम का मूवमेंट पर्याप्त सुरक्षा बल की मौजूदगी में जीपीएस लगी हुई गाड़ियों में होगा। स्ट्रॉन्ग रूम में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रखी गयी है तथा सभी कुछ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। जिलाधिकारी ने कहा कि इवीएम को लेकर किसी भी तरह के संदेह या शंका होने पर उनसे या संबंधित अधिकारी से तत्काल संपर्क कर समाधान कर सकते हैं। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों से मतदान के पश्चात स्ट्रॉग रूम में रखी जाने वाली ईवीएम की निगरानी एवम मतगणना हेतु एजेंटों की नियुक्ति कर उनकी सूची उपलब्ध कराने हेतु कहा गया ताकि उनके पास आदि समय से जारी किए जा सकें।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम (एफ/आर) वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम सदर, एसडीएम पिंडरा, एसडीएम राजातालाब समेत लोकसभा निर्वाचन से जुड़े विभिन्न प्रत्याशी /उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।