MENU

मतदान के महापर्व में एक-एक वोट है कीमती : पुलकित गर्ग, वीडीए उपाध्‍यक्ष



 29/May/24

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार सभागार में संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में मतदान हेतु शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्राधिकरण के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा इस लोकतांत्रिक पर्व में पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ भाग लेने की शपथ ली गई।

इसके साथ ही सारे कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ वोट करें क्‍योंकि मतदान के इस महापर्व में एक-एक वोट कीमती है।

"सशक्त नागरिक, सशक्त भारत : मतदान अवश्य करें!"


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3604


सबरंग