MENU

जैपुरिया बाबतपुर के समरकैम्प का हुआ समापन ज्ञान] मनोरंजन और रोमांच से भरपूर रहा सत्र



 27/May/24

सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस द्वारा आयोजित छ: दिवसीय समर कैम्प का समापन रविवार को उत्साह व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। 20 मई से 26 मई तक आयोजित इस समर कैम्प में नगर के विभिन्न विद्यालयों के 322 बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने समर कैम्प ट्रोपिकल पैराडाइज में 27 विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी रुचि के अनुरुप भाग लेकर उसे सीखा व आनन्द लिया। समर कैम्प के अंतिम दिन बच्चो ने इस सप्ताह सिखी हुई विभिन्न कलाओं का विशाल मंच पर प्रदर्शन किया। इन शानदार प्रस्तुतियों में फैशन शो- मुँह से आवाज निकालने की कला बीट बॉक्सिंग सामूहिक गायन आदि प्रमुख रही एवं समर कैंप के विशेष आकर्षण में भाषण कला नाट्य मंचन] अभिनय] कहानी वाचन] तैराकी] एरोबिक्स] नृत्य] संगीत] गिटार] पियानो] ड्रम] ताइक्वांडो] स्केटिंग] कुकिंग इत्यादि उल्लेखनीय रही।

स्कूल के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने संदेश में कहा कि इस समर कैम्प का मुख्य उद्धेश्य बच्चो को मनोरंजन के साथ साथ कुछ नया सिखाना और उनके व्यक्तित्व व आत्मविश्वास का विकास करना रहा। समापन के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गयाA जिनमें कुमार अर्थव] आर्यन सिंह] उमंग पाण्डेय] अनिमेश गुप्ता] वैदिक बरनवाल] अमोल देव] रिषिका मिश्रा व अन्य को प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन जेसिका बिसेन ने किया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज] अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज] निदेशक अनिल के. जाजोदिया] आयुष्मान बजाज] राधिका बजाज] प्रधानाचार्या सुधा सिंह] उप प्रधानाचार्या शालिनी मल्होत्रा] शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1864


सबरंग