आज वाराणसी के हनुमान घाट क्षेत्र में स्थित कांची कमकोटी मठ में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दक्षिण भारतीय लोगों के साथ एक संवाद का कार्यक्रम किया। काशी में बसे हुए दक्षिण भारत के लोगों ने विगत 10 वर्षों में काशी के हुए विकास की भरपूर प्रशंसा की। सरकार द्वारा कराए गए तमिल संगम की सार्थकता व्यक्त की और कहा कि इस संगम ने उत्तर भारत और दक्षिण भारत को एक दूसरे के और पास लाने का कार्य किया है। विदेश मंत्री ने विदेश नीति सहित भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों पर लोगों के सामने अपनी बात रखी और सभी के बीच में एक पारिवारिक सदस्य की तरह बैठकर आपसी संवाद किया।