MENU

सील्ड ई०वी०एम० की निगरानी हेतु प्रत्याशी स्वयं अथवा अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर रिटर्निंग आफिसर द्वारा विनिर्दिष्ट स्थल पर उपस्थित रह सकते हैं : जिला निर्वाचन अधिकारी



 27/May/24

वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने 77 - वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले पाँचों विधान सभा क्षेत्र, 76-चन्दौली निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले 385 अजगरा (अ०जा०) तथा 386 शिवपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 74- मछलीशहर (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले 384 पिण्डरा विधान सभा क्षेत्र के समस्त उम्मीदवारों को बताया है कि मतदान दिनांक 01.06.2024 के पश्चात् सील्ड ई०वी०एम० पहड़िया मण्डी में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी तथा 04.06.2024 को प्रातः 7:00 बजे मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम खोलकर सील्ड ई०वी०एम० मशीन निकाले जाने की कार्यवाही की जायेगी। 
समस्त प्रत्याशीगण मतदान 01.06.2024 को ई०वी०एम० सील्ड होने के पश्चात् 04.06.2024 तक स्ट्रांग रूम खोले जाने तक सील्ड ई०वी०एम० की निगरानी हेतु स्वयं अथवा अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर रिटर्निंग आफिसर द्वारा विनिर्दिष्ट स्थल पर उपस्थित रह सकते हैं। इस कार्य हेतु रिटर्निंग आफिसर द्वारा नामित अधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी, राजालाताव/सहायक रिटर्निंग आफिसर से (मो०नं० – 9454417037) संपर्क कर, नियुक्त किये गये प्रतिनिधि की एक सूची उपलब्ध कराकर उनके फोटोयुक्त पास अवश्य निर्गत करा ले।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3037


सबरंग