MENU

भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक सीधा पहुंच रहा है : वानति श्रीनिवासन



 26/May/24

FIWA द्वारा आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता अभियान एवं कारीगर-बुनकर संवाद कार्यक्रम 

वाराणसी 26 मई।  रामनगर, वाराणसी में आज दिनांक 26 मई को मुख्य अतिथि वानति श्रीनिवासन, (राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला मोर्चा) भाजपा, विशिष्ट अतिथि गीता शाक्य, (प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा), भाजपा एवं उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला द्वारा हथकरघा कारीगरों से संवाद किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वानति श्रीनिवासन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला मोर्चा, भाजपा ने कहा कि आज बुनकर एवं कारीगर समाज संपूर्ण तौर से नरेंद्र मोदी के इन कार्यों की प्रशंसा करता हुआ पाया जाता है और राजनीतिक कार्यकर्ता न होने के बावजूद भी बढ़ चढ़कर लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के हित में मतदान करने की अपील करता नजर आता है जिससे यह महसूस होता है कि भाजपा की सरकार की योजनाओं का लाभ गाँव-गाँव तक सभी जरूरतमंद और हकदार एवम् पात्र लोगों तक पहुंचा है।
विशिष्ट अतिथि गीता शाक्य, प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा, भाजपा द्वारा कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि 2014 से पहले कारीगरों और बुनकरों को सरकार द्वारा कोई लाभ नहीं मिल पाता था, कारण था बिचौलियों का रसूख। लेकिन 2014 की सरकार के बाद आज कारीगरों और बुनकरों को सीधा लाभ मिल रहा है ।
उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती क्षिप्रा शुक्ला  ने कार्यक्रम में उपास्थित सभी कारीगर बुनकरों से संवाद किया एवम्  प्रधानमंत्री  द्वारा लोकहित एवम् जनहित में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और सभी कारीगरों एवम् बुनकरों से 1 जून को ज़्यादा से ज़्यादा मत देकर  मोदी जी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये प्रेरित किया और कारीगर बुनकर है मोदी का परिवार का नारा दिया । 
उक्त कार्यक्रम में नम्रता चौरसिया, गौरव मौर्य एवम् सुश्री लक्ष्मी विश्वकर्मा और लगभग 300 कारीगर बुनकर उपस्थित थे ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8041


सबरंग