MENU

UP Lok Sabha Election Voting : छठें चरण के चुनाव में, अंबेडकर नगर में सबसे अधिक पड़े वोट, वहीं फुलपुर में सबसे कम



 26/May/24

UP Lok Sabha Chunav Phase 6 Polling : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी के 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं। दोपहर 2 बजे के बाद तक एक नजर में देखा जाये तो वोटिंग परसेंटेज उतना अच्‍छा नहीं है।

इलाहाबाद सीट पर 35.06 प्रतिशत वोटिंग
अंबेडकर नगर सीट पर 43.59 फीसदी मतदान
आजमगढ़ सीट पर 38.39 प्रतिशत वोटिंग
बस्ती लोकसभा सीट पर 40.09 फीसदी मतदान
भदोही लोकसभा सीट पर 35.90 प्रतिशत वोटिंग
डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 37.73 फीसदी मतदान
जौनपुर सीट पर 37.13 प्रतिशत वोटिंग
लालगंज सीट पर 38.37 फीसदी मतदान
मछलीशहर लोकसभा सीट पर 37.36 फीसदी मतदान
फुलपुर सीट पर 33.05 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 36.01 फीसदी मतदान
संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 36.99 प्रतिशत मतदान
श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 36.74 फीसदी वोटिंग
सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 38.42 प्रतिशत मतदान

इसी बीच जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मतगणना के पहले ही कह दिया है कि भाजपा की जीत होगी। अबकी बार 400 पार नारे पर उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में इनके दोनों नारे सफल हुए हैं। इसलिए इनके इस नारे की सफलता पर सवाल नहीं खड़ा कर सकते।

वहीं सिद्धार्थनगर में जहां एक तरफ शासन प्रशासन 100 प्रतिशत मतदान कराने में लगा हैं। वहीं बांसी विधानसभा के जाल्हेखोर गांव के ग्रामीणों ने 12 बजे तक मतदान नहीं किया। करीब 20 दिन पहले ही ग्रामीणों ने बैनर लगकर मतदान का बहिष्कार किया था। लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। इस गांव में करीब 989 मतदाता हैं। ग्रामीण डीएम का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीण रोड न होने और आग लगने पर दमकल की गाड़ी और जिम्मेदार अधिकारी न पहुंचने से नाराज हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7454


सबरंग