MENU

काशी का मराठी समाज पीएम मोदी को रिकॉर्ड मतों से जीताने के लिए करेगा शत प्रतिशत मतदान



 25/May/24

वाराणसी 24 मई।  काशी का मराठी समाज अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गये विकास कार्यों से स्वयं को गौरवान्वित महसुस करता है। और 1 जून को होने वाले मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिकॉर्ड मतों से जीताने का कार्य करेगा।
उक्त बातें काशी के मराठी समाज के पदाधिकारियों ने केंटोमेंट स्थित होटल डी-पेरिस में बने भाजपा के मीडिया सेंटर पर चाय पर चर्चा करते हुए कही।
काशी के मराठी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हमलोंग सीधे प्रधानमंत्री  चुनते हैं। कहा कि पिछले दस वर्षों में पुरे काशी का काया कल्प हो चुका है। साफ सुथरी गलियां और सडके, चमचमाते घाट, 24 घंटे बिजली, रिंग रोड, फ्लाई ओवर, पाइपलाइन के माध्यम से गैस, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, आदि विकास कार्य पिछले दस वर्षों में हुए हैं। कहा काशी विश्वनाथ कारिडोर बनाकर पीएम मोदी ने विरासत को संजोने का काम किया है। कहा कि काशी में G-20 का आयोजन कर पुरी दुनिया को भारत एवं काशी की सांस्कृतिक धरोहर एवं विरासत का परिचय करवाया। 
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि काशी का पुरा मराठी समाज एक मत से प्रधानमंत्री जी के साथ है और शत प्रतिशत मतदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिकार्ड मतों से जीताकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।
इस दौरान काशी के मराठी समाज के अनिल किंंजवडेकर, गजानन जोशी,माधव जनार्दन रटाटे, संतोष सोलापुरकर, प्रभाकर देवघर एवं‌ मकरंद म्हैसकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी एवं सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6096


सबरंग