प्रदेश मंत्री एवं युवा मोर्चा की प्रभारी आर्चना मिश्रा ने रैली में भाग लिया
वाराणसी 24 मई। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहर दक्षिणी विधानसभा के पंडित दीनदयाल मंडल में बृहद बाइक रैली का आयोजन किया गया । प्रदेश मंत्री एवं युवा मोर्चा की प्रदेश प्रभारी अर्चना मिश्रा झंडा दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।
बाइक रैली लोहटिया चौराहे से निकलकर कबीर चौरा होते हुए लहुराबीर चौराहे पर जाकर समाप्त हुई।
बाइक रैली के समापन पर युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के साथ स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना, स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से उनके अंदर के हुनर को तराशा एवं आत्मनिर्भर बनाया। पहले की तुलना में आज आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल कालेजों की संख्या दुगुनी हो गयी है। कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के युवा खिलाड़ियों ने पहचान बनाई है। कहा कि काशी में सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। गंजारी में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है।
बाइक रैली के दौरान आम जनमानस से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारी मतों से जीताने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश की मंत्री एवं युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी अर्चना मिश्रा, विधानसभा संयोजक संदीप केसरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिलन केसरी, प्रियांशु तिवारी, नीरज केसरी, महामंत्री ओम तिवारी, प्रवासी अनुराग अग्निहोत्री, मनीष गुप्ता, शुभम सेठ, पीयूष पांडे सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।