MENU

शनिवार को भदोही लोकसभा चुनाव के मतदान करें



 24/May/24

सीबीसी की ओर से निर्यात भवन परिसर भदोही में स्वीप का आयोजन

शनिवार 25 मई को भदोही लोक सभा के लिए होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से अपील की गयी की सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मज़बूत करें l

भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय, उत्तर प्रदेश, एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भदोही के समन्वय से लोकसभा क्षेत्र भदोही में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्यात भवन भदोही में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में मयंक श्रीवास्तव ने कहा शनिवार का दिन राष्ट्रीय पर्व एवं लोकतंत्र के गौरव का दिन है भदोही लोक सभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन कर लोकतंत्र को मज़बूत बनाये

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. लालजी ने कहा कि भदोही लोकसभा का चुनाव 25 मई को है, मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि निर्भीक होकर ,धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें l

उन्होंने कहा की मतदान सबसे बड़ा दान है हम सभी मतदाताओं का कर्तव्य है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए 25 मई को भदोही लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव में अपना वोट दें l

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी डॉ. लालजी ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) की जानकारी देते हुए मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है यहाँ का मतदाता स्वयं अपने मतदान से अपनी सरकार चुनता है l मतदान का दिन हर मतदाता के लिए राष्ट्रीय पर्व और गौरव का दिन है l हर मतदाता के मतदान का का मूल्य एक समान है l

उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान के विभिन्न विकल्प आयोग द्वारा दिए गये हैं जिसमें आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त पास बुक, मनरेगा जाब कार्ड आदि हैं l सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम में समूह चर्चा, संवाद, गोष्ठी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ साथ ही मतदाता शपथ दिलायी गयी और हस्ताक्षर अभियान के तहत प्रतिभागीयों ने हस्ताक्षर किया l दीपक मस्ताना लोक गीत लोकगीत पार्टी ने गीत के माध्यम से मतदान की अपील किया कार्यक्रम बी सी आई एकदमी के विद्यार्थियों के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई l कार्यक्रम में आनंद शर्मा, रामकुमार दूबे, आर.एम. शुक्ला रामू शर्मा, और श्याम देव, सुदामा आदि उपस्थित रहे l

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2172


सबरंग