MENU

एपेक्स स्पाइन सेंटर के 30वें स्थापना दिवस पर हुआ शैक्षिक सत्र का आयोजन



 23/May/24

स्वर्णिम 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निःशुल्क बीएमडी जाँच शिविर से 95 लोग हुए लाभान्वित 

एपेक्स हॉस्पिटल स्पाइन सेंटर ने अपने स्वर्णिम 30 वर्ष पूर्ण करते हुए आज नर्सिंग, फिजियोंथेरेपी, पैरामेडिकल छात्रों के लिए 30 वर्षों में हुए नवीनतम स्पाइन केयर एवं उपचार पर वरिष्ठ स्पाइन सर्जन एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एस.के सिंह की अध्यक्षता में एक शैक्षिक सत्र एवं हड्डियों की मजबूती एवं ऑस्टियोपोरोसिस स्टेज का पता लगाने के लिए आमजानमानस, मरीजों एवं उनके परिजनों हेतु  निःशुल्क बीएमडी जांच शिविर का आयोजन किया। सत्र का संचालन करते हुए फिजियोंथेरेपी के उप प्रधानाचार्य प्रो .पुनीत जायसवाल ने बताया कि नवीनतम तकनीकों का उच्चीकरण करते हुए एपेक्स अब तक 10 हजार स्पाइन का उपचार कर पूर्वाञ्चल का एडवांस्ड स्पाइन सेंटर बन चुका है। एपेक्स के निदेशक एवं स्पाइन सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल ने स्पाइन की समस्याओं के बारे में बताते हुए इसको पहचानने, स्पाइन सर्जन डॉ. विष्णु पाणिग्रही ने स्पाइनल ट्यूमर एवं स्पाइन टीबी, डीएनबी अंतिम वर्ष के छात्रों डॉ सौरभ तिवारी ने स्पाइन फ़िक्सेशन एवं डॉ. राज गुप्ता ने केस प्रस्तुतिकरण द्वारा स्पाइन ट्यूमर से अवगत कराया। स्पाइन चिकित्सा में रिहैबलिटेशन की अहम भूमिका होती है ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सौम्याश्री ने स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के लिए आवश्यक स्पाइन रिहैब तकनीकों का प्रस्तुतिकरण साक्षात मरीजों की प्रतिक्रियाओं द्वारा किया। निःशुल्क बीएमडी जांच में 95 मरीजों एवं उनके परिचारकों ने लाभ उठाते हुए 23 ने सामान्य, 57 ऑस्टियोपीनिया एवं 15 ने ऑस्टियोपोरोटिक स्टेज के बारे में जाना।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5474


सबरंग