MENU

बाहुबली पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह 'सोनू’ ने थामा सपा का दामन



 22/May/24

लखनऊ। इसौली विधानसभा सीट से विधायक रहे चन्द्र भद्र सिंह 'सोनू’ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट कर उनके नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है। चन्द्र भद्र सिंह इसौली से विधायक रह चुके है। इनके पिताजी स्वर्गीय इन्द्र भद्र सिंह भी विधायक रहे है। सांसद मेनका गांधी के खिलाफ बसपा प्रत्याशी के तौर पर 2019 लोकसभा का चुनाव लड़ चुके चंद्रभान सिंह सोनू की सुल्तानपुर में तूती बोलती है। वह और उनके भाई यशभद्र सिंह ‘मोनू’ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दो ऐसे नाम हैं, जिनकी रसूख बराबर कायम है। जिले में कोई भी अपराध हो, इनका नाम आना तय है।
 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8262


सबरंग