MENU

पीएम मोदी ने बुनकरों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें नई पहचान दी : क्षिप्रा शुक्ला



 22/May/24

पीएम मोदी हम बुनकरों के सबसे बड़े हितैषी : बुनकर समाज

वाराणसी 21 मई। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुनकरों की दशकों पुरानी समस्या को समझा और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराया। विगत दिनों काशी में आयोजित फैशन शो में बुनकरों द्वारा निर्मित परिधानों को प्रस्तुत किया गया और काशी के बुनकरों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सफल प्रयास किया गया। उक्त बातें यूपीआईडीआर की अध्यक्ष व बुनकर कारीगर प्रकोष्ठ की सह संयोजक क्षिप्रा शुक्ला ने विशेश्वरगंज गायघाट क्षेत्र में बुनकरों से संपर्क और संवाद कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि देश भर के गांवों और कस्बों में लाखों लोग हथकरघा के काम में जुटे हुए हैं। इनमें से अधिकांश लोग दलित, पिछड़े,पसमांदा और जनजातीय समुदाय से हैं। मोदी सरकार के प्रयासों से बुनकरों की आय में वृद्धि के साथ-साथ, बड़ी संख्या में रोजगार के साधनों में भी बढ़ोतरी हुई है। बिजली, पानी, गैस कनेक्शन,जैसी सुविधाओं का सबसे ज्यादा लाभ बुनकर समाज को मिला है।

बुनकर कारीगरों से बातचीत के दौरान बुनकरों ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ उन्हें मिल रहा है। राशन से लेकर आवास तक की सुविधा पीएम मोदी ने उन्हें दिया है। बुनकरों ने नारा देते हुए कहा कि "बुनकर कारीगर है मोदी का परिवार" और बुनकर समाज ने पीएम मोदी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए संकल्पित है।कहा कि पीएम मोदी हम बुनकरों के सबसे बड़े हितैषी हैं।

गुलाबी मीनाकारी के कारीगरों ने कहा कि मोदी जी ने गुलाबी मीनाकारी के कारीगरों के हाथ को काम दिया और उनके काम को वैश्विक पहचान भी दी। विदेशी राष्ट्राध्यक्षों, मेहमानों को उनके द्वारा निर्मित लोकल सामानों को देकर उनकी पहचान विश्वपटल पर स्थापित की।

कार्यक्रम में मनोज कुमार,कुंज बिहारी, शालिनी, तन्नू यादव, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5850


सबरंग