वाराणसी। कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने कचहरी का दौरा कर अधिवक्ता बंधुओं से संवाद स्थापित किया और पीएम मोदी के लिये वोट देने की अपील की। ज्ञात हो कि अभी 3 दिन पूर्व ही विधायक कचहरी आए थे और लगभग 3-4 घंटे अधिवक्ताओं की चौकियों पर जाकर उनसे कमल के फूल का बटन दबाकर मोदी जी को जिताने की अपील की थी। तत्पश्चात कैन्ट विधानसभा चुनाव कार्यालय, रविन्द्रपुरी पर आयोजित कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं के सम्मेलन में पुनः अपील की थी। अधिवक्ताओं के कहने पर विधायक आज पुनः कचहरी पहुँचे और शेष वकीलों से भेंट की।
विधायक सौरभ ने कहा कि अधिवक्ता समाज का आईना होता है। वह एक सामाजिक अभियंता है जो समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। विवादों के निपटारे में उचित सलाह एवं सहयोग करने व पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाकर समाज में विधिक व्यवस्था को कायम रखने में अधिवक्ता बंधुओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
विधायक ने यह भी कहा कि स्वतंत्रता से लेकर अब तक, देश के निर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण रही है। विधायक सौरभ ने इस लोकसभा चुनाव में भी उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आगे आने का उनसे आह्वान किया।
इस अवसर पर विधायक के साथ थे सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी, संजीव चौरसिया, अमित श्रीवास्तव, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, हरिशंकर मिश्रा मंचल, अभिषेक मिश्रा, रवि जायसवाल, प्रियेश पांडे, मदन मोहन पांडे, कुलदीप पांडे, मदन मोहन यादव, दुर्गेश पाठक व अन्य उपस्थित रहे।