MENU

जीवनदीप कालेज में होगा तीन दिवसीय रंग कार्यशाला का आयोजन : डॉ. अशोक सिंह



 21/May/24

वाराणसी। जल रंग कार्यशाला का आयोजन 24 से 26 मई तक प्रातः 11 बजे से जीवनदीप शिक्षण संस्थान, बड़ालालपुर, वाराणसी के समिति कक्ष में आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला जीवनदीप (ललित कला विभाग व काशिका वर्किंग आर्टिस्ट ग्रुप) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि म.गां.का. विद्यापीठ के पूर्व प्रो. प्रेम चन्द्र विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि बीएचयू, चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस प्रमाण सिंह व वक्ता के रूप में वर्तमान ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा होंगे। यह सूचना जीवनदीप चैरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल मे आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि जीवनदीप महाविद्यालय के समिति कक्ष में तीन दिवसीय जलरंग कार्यशाला का आयोजन, आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला जीवनदीप 'ललित कला विभाग' एवं "काशिका वर्किंग आर्टिस्ट ग्रुप" के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है।कार्यशाला में भारत के विभिन्न राज्यों से राष्ट्रीय स्तर के नामचित कलाकारों का जम घट होना है।कार्यशाला में जलरंग की कार्यविधि का प्रशिक्षण नवोदित कलाकारों को दिया जायेगा। नवआगन्तुक कलाकारों को जलरंग माध्यम में काम करने के लिये प्रेरित किया जायेगा एवं सामाजिक मुद्दो पर चित्र का सृजन एवं समाज को कला से जोड़ने का प्रयास करना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य होगा।

इस कार्यशाला में अलग-अलग राज्यों बिहार, झारखण्ड, उड़िसा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम एवं अन्य राज्यों के लगभग 40 कलाकारों का आगमन होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि (प्रो० प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा, म०गां० का० विद्यापीठ के पूर्व विभागाध्यक्ष) होंगे।  कार्यशाला के वरिष्ठ अतिथि (प्रो. एस. प्रणाम सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष (चित्रकला विभाग) का.हि. विश्वविद्यालय होंगे।कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, म.गां.का. विद्यापीठ, ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष होंगे। बंगाल स्कूल (कलकत्ता) से शुरू हुई जलरंग परम्परा नवआगन्तुक कलाकारों में जलरंग के प्रति आ रही उदासीनता को ऊर्जा देने के उद्देश्य से भी की जा रही है। धीरे-धीरे इस परम्परा के कलाकार कैम होते जा रहे है और इसकी तननीक भी धीरे-धीरे समाप्त न हो जाये इस लिये यह कार्यशाला महत्वपूर्ण हो जाती है। इस कार्यशाला के कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन जीवनदीप शिक्षण समूह के अध्यक्ष करेंगे।

इस कार्यशाला के कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं वर्किंग आर्टिस्ट ग्रुप के अध्यक्ष एवं संयोजक डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता एवं सह-संयोजक जीवनदीप 'ललित कला विभाग की असिस्टेन्ट प्रो. प्रार्थना सिंह की अगुवाही में इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। यहा कार्यशाला अपने आप में नये कलाकारों को ऊर्जा प्रदान करने और तकनीक को जानने समझने के लिये बहुत सुनहरा अवसर है। कार्यशाला में आमंत्रित कलाकार इस विद्या के दक्ष एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकार है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3624


सबरंग