वाराणसी। पीएम मोदी के सामने इंडिया गठबंधन ने अपना प्रत्याशी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को उतारा है। अजय राय लगातार वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इंडिया गठंबधन के संयुक्त प्रत्यासी अजय राय ने अपने जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत वाराणसी के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान तथा राजार्षी उदय प्रताप की पावन बगिया में अपने समर्थन में मतदान करने के लिए की। इस क्रम में अजय राय ने सबसे पहले भोजुबीर तिराहे पर स्थित राजार्षि उदय प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में अपना शीष नवाकर की। जन संपर्क के क्रम में उन्होंने उदय प्रताप कॉलेज के खेल मैदान में उपस्थिति स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे उनका कुशलक्षेम जाना तथा आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। वस्तुतः कांग्रेस प्रत्यासी अजय राय को यूं अचानक अपने बीच पाकर लोगों को सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था। लोगों ने अजय राय का अभिवादन कर उन्हे आश्वासन दिया कि इस बार उनका वोट बनारस के अपने स्थानीय नेता को ही जायेगा नकि किसी आयातित को। लोगों ने अजय राय से कहा कि काशी की जनता आज बेहद दुःखी है। अगर गौर किया जाय तो 2014 से लेकर 2019 तक में वाराणसी के विकास को लेकर जितने भी वायदे किए गए, वे सब के सब हवा हवाई साबित हुए। इस बात को बनारस की जनता बखूबी समझ चुकी है। सिर्फ मिडिया के ताम झाम और सरकारी तड़क भड़क ने बनारस को इतना हाई लाइट किया कि बनारस की मौलिकता उस तड़क भड़क में कहीं खो सी गई। आम काशी वासी इस बात से कहीं न नहीं बेहद नाराज हैं। यही वजह है कि इस बार 2024 के चुनाव में पूरी काशी की जनता अपने साथ किए गए छल को लेकर बेहद नाराज है। भयावह होते रोजगार, मंहगाई के मुद्दे हों या फिर संविधान, आरक्षण को खत्म करने की साजिश या फिर काशी की मौलिकता के साथ किए जा रहे छेड़ छाड़, इन सभी ज्वलंत मुद्दों से जनता बेहद नाराज है। और यही वजह है कि इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्यासी पूर्व विधायक अजय राय जहां जहां भी जन सम्पर्क कर रहे हैं, वहां उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता को इस बात का पूरा भरोसा है कि अजय राय एक मेहनती, ईमानदार और कर्मठी राजनेता हैं। हर विपरीत स्थिति में भी वे जनता के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़े रहते हैं।
जन सम्पर्क के क्रम में उदय प्रताप कॉलेज, भोजूबीर मार्केट, सब्जी मंडी समेत आस पास के मार्केट में उपस्थित लोगों, व्यवसाई बंधुओं से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनसे अपने पक्ष में मतदान की अपील की तथा लोगों के साथ बैठकर चाय भी पी, इस दौरान लोगों ने मौजूदा समय की सरकार को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
इस बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चांदपुर स्थित कैंप कार्यालय में बूथ अध्यक्षों एवं बीएलओ की बैठक आहूत हुई जिसमे राष्ट्रीय सचिव माननीय राजेश तिवारी, इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्यासी अजय राय, प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, वाराणसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, दिलीप शर्मा तथा मिर्जापुर जिले के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि हमारे बूथ अध्यक्षों और बी एल ओ हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। जमीन पर वह अपनी पूरी क्षमता के साथ पार्टी के लिए जी जान लगा देते हैं। आगामी चुनाव में हमारे बूथ अध्यक्षों और बीएलओ की भूमिका बेहद अहम होगी। आप सब अपनी स्फूर्ति और अपनी बुद्धि से इस महत्वपूर्ण चुनाव में पार्टी को विजयश्री दिलाने का काम करेंगे, ऐसा मुझे पूरा भरोसा है।
इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, विनीत चौबे, रोहित दूबे, प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, प्रोफेसर पंकज राय, डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, चक्रवर्ती पटेल, मुहम्मद तुराब समेत बड़ी संख्या में सम्मानित लोग उपस्थित थे।