श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में मासिक पर्व प्रदोष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'शिवार्चनम' की श्रृंखला में कॉरिडोर प्रांगण में स्थित शंकराचार्य चौक में भजन संगीत संध्या का आयोजन किया गया। भव्य शिवार्चनम में उपस्थित अनेक गणमान्य विशिष्ट जन के साथ ही बड़ी संख्या में श्री काशी विश्वनाथ जी महादेव के श्रद्धालुओं ने भाव विभोर हो भजन संध्या का आनंद उठाया। भजन संध्या कार्यक्रम की मधुर बेला में एक प्रस्तुति गायक राजन तिवारी, गायिका सुश्री श्रद्धा पाण्डेय, गायिका सुश्री वैष्णवी शर्मा, सुधांशु सिंह राजपूत, गौतम, संदीप, राहुल तथा दूसरी प्रस्तुति कलाकार गायिका डॉ. अर्चना महेश्कर, मोहित सहानी, श्रीकांत मिश्र के समूह की रही।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास निरंतर ऐसे ही भव्य, दिव्य एवं पवित्र सनातन आयोजन धाम परिसर में आयोजित कर सनातन परंपरा को अक्षुण्ण उल्लास से परिपूर्ण करने को प्रतिबद्ध है। न्यास समस्त सनातन मतावलंबी सहभागियों को इन नवाचारों में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित करता है।