MENU

बीजेपी के पूर्व पार्षद प्रतीक श्रीवास्तव ने थामा कांग्रेस का दामन



 21/May/24

वाराणसी। कांग्रेस पार्टी की एक बैठक में भाजपा से 2 बार के पूर्व पार्षद प्रतीक श्रीवास्‍तव ने सदस्‍यता ग्रहण कर ली। खजुरी में उत्तरी विधानसभा इंडिया गडबंधन की बैठक में भाजपा के डीठोरी महाल के 2 बार के पूर्व पार्षद प्रतीक श्रीवास्तव ने अपने दर्जनों साथियों के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के समक्ष कांग्रेस की सदस्य ग्रहण की, अजय राय ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहना कर अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। सदस्यता ग्रहण करने वालो में बूफैजान हुसैन, मो. बशर, बिनोद यादव, प्रीतेश यादव, रोमान हुसैन, नागेश यादव, नाजिम हुसैन, नज़फ अब्बास, रियासत हुसैन, सोनू राय मुख्य थे।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, सतीश चौबे, सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, हसन मेंहदी कब्बन, रोहित दूबे, गुलशन अंसारी, अशीष पाठक आदि थे। कार्यक्रम के संयोजक मनीष चौबे रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3293


सबरंग