MENU

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन, प्रधानमंत्री को सुनने के लिए महिला चिकित्साकर्मियों सहित 25 हजार महिलाएं लेंगी हिस्सा



 21/May/24

पीएम को सुनने के लिए महिला चिकित्साकर्मी उत्साहित : डॉ.अशोक राय

वाराणसी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में महिला चिकित्साकर्मी भी पूरे उत्साह के साथ पंडाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री को सुनेंगी।

चिकित्सा प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक डॉ.अशोक राय ने बताया कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए महिला चिकित्साकर्मियों में उत्साह है, बताया कि पीएम के हर कार्यक्रम में वैसे तो हर उम्र व हर वर्ग के लोगों हर बार जाते हैं इसमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल होती हैं, लेकिन उनके अंदर यह उत्साह इस बार इसलिए दोगुनी है क्योकिं यह सम्मेलन सिर्फ उन्हीं के लिए है। डॉ. राय ने बताया कि मातृशक्ति सम्मेलन में हिस्सा लेने वाली 25 हजार महिलाओं में चिकित्साकर्मियों की भी भूमिका रहेगी।

सम्मेलन में चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से लगेंगे मेडिकल कैम्प

सम्मेलन में चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से मेडिकल कैम्प लगाया जायेगाा जिसमें प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी मेडिसीन उपलब्ध रहेगी। गर्मी को देखते हुए ओआरएस के घोल का भी वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से आने वाले मेहमानों के देखभाल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ को भी लगाया गया है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए मेडिकल वैन को भी तैयार रखा गया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3039


सबरंग