MENU

एन.डी.आर.एफ सुरक्षा घेरे में वाराणसी से निकली गंगा यात्रा



 29/Jan/20

गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने की मुहिम में चलायी गयी आर्थिक विकास की यात्रा गंगा यात्राने वाराणसी में अपने दो दिवसीय पड़ाव को पूर्ण किया | प्रदेश के दो पूर्वी व पश्चिमी छोर बलिया एवं बिजनोर से आरम्भ हुयी गंगा यात्रा 27 जनवरी से 31 जनवरी तक जारी रहेगी | पूर्वी छोर से प्रारंभ हुयी गंगा यात्रा एनडीआरएफ इ के सुरक्षा घेरे में अपने दूसरे पड़ाव, वाराणसी में सफलतापूर्वक पहुंची |

प्रदेश में बलिया से कानपुर तथा बिजनोर से कानपुर तक चलायी जा रही इस पूरी यात्रा के दौरान 11 एन.डी.आर.एफ अपनी 04 टीमों के साथ यात्रा में पूरी श्रद्धा व संसाधनों के साथ प्रतिभाग कर रही है साथ ही जल में इस यात्रा के पूरे दल को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है | एनडीआरएफ ने गंगा को साफ़ व स्वच्छ रखने के लिए गंगा तट पर बसे जिलों में भी जागरूकता तथा स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए जागरूक करने का कार्य भी किया है | दिनांक 29 जनवरी को वाराणसी में गंगा यात्रा दल द्वारा आयोजित अस्सीघाट से रामनगर घाट तक की जलयात्रा को एनडीआरएफ के सुरक्षा घेरे में सुरक्षित रूप से संपन्न कराया गया | यहाँ यह बताना भी आवश्यक है कि एनडीआरएफ की अन्य 04 टीमें भी प्रदेश के पश्चिमी छोर के जिलों जैसे बिजनोर, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, कासगंज, कन्नोज, हरदोई तथा कानपुर तक आयोजित की जाने वाली गंगा यात्रा में भी तैनात हैं और पूर्वी छोर के जिलों बलिया, वाराणसी मिर्ज़ापुर, भदोही, फ़तेहपुर, उन्नाव और कानपुर में भी तैनात रहकर पूरी यात्रा को सुरक्षित व सफल बनाकर स्वच्छ गंगा के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी अहम् भूमिका निभा रही है |

वाराणसी में गंगा यात्रा दल में पधारे श्री केशव प्रसाद मौर्या उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्री गजेन्द्र सिंह केंद्रीय जलशक्ति मंत्री, श्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय मानवसंसाधन विकास मंत्री, श्री अनिल राजभर, श्री नीलकंठ तिवारी व श्री रविंदर जायसवाल मंत्री उत्तर प्रदेश और अन्य गणमान्य मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों ने जनसभा को संबोधित किया और गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए जनसामान्य की बढ़ती प्रतिभागिता के लिए भी धन्यवाद दिया | मंत्रीगणों ने एनडीआरएफ द्वारा प्रदेश में किये गए आपदा प्रबन्धन व जागरूकता अभियानों की भी सराहना की और बताया कि एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन व जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से जो कार्य किये वे सराहनीय हैं तथा वे जनसाधारण के साथ-साथ दुसरे विभागों के लिए भी उदहारण हैं |

एनडीआरएफ ने इस वर्ष उत्तर प्रदेश के विभिन्न गंगा तटवर्ती जिलों में समय-समय पर गंगा घाटों को साफ़ व स्वच्छ बनाने के लिए कई स्वच्छता कार्यक्रम वृहद् रूप से चलाये हैं जिसने निश्चित रूप से जनसामान्य को गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित किया है |

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1189


सबरंग