MENU

लिटिल फ्लावार हाउस स्कूल ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेधावीयों को किया सम्मानित



 20/May/24

लिटिल फ्लावार हाउस, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, वाराणसी में आज दिनांक 19 मई 2024 को विद्यालय के "फाउंडर डे" के शुभ अवसर पर 2024 के 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले सभी छात्र - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापको  एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ,  विद्यालय के संगीत शिक्षकों ने सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। 
विद्यालय के सभी शाखाओं के शिक्षको ने गायन एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। 
इस दिन को मनाने का उद्देश्य हम अपने संस्थापक  स्वर्गिय श्रीमती राज गुलाटी जी के दूरदर्शी विचारों और उनके अथक प्रयासों को सम्मानित करते हैं जिसके कारण हमारी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुई है ।

इसी क्रम में छात्र-छात्राओं को सम्मान विद्यालय के निदेशक श्री नलिन गुलाटी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती इंदू गुलाटी ,श्रीमती अमिता सिंह एवं उपनिदेशिका श्रीमती अदिति गुलाटी के कर कमलों द्वारा किया गया ।
अंत में विद्यालय के निदेशक श्री नलिन गुलाटी जी ने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया ।समस्त कार्यक्रम विद्यालय के कबीर नगर शाखा के प्रधानाचार्य श्री ओ.पी. पांडेय जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1135


सबरंग