MENU

सहायक पुलिस आयुक्त करेंगे चेन स्नैचिंग और चौक पुलिस के कारगुजारी की जांच



 20/May/24

अदालत सख्त, दो महीने में देनी है जांच रिपोर्ट

वाराणसी। चौक पुलिस पर गंभीर आरोप है कि उसने चोर को पकङने के बाद मोटी रकम लेकर छोङ दिया। साल भर पुरानी घटना है जब दक्षिण के दर्शनार्थियो की चेन और मंगलसुत्र लुट लिया गया था।

अनुमन चोरी जैसे अपराध की विवेचना दरोगा स्तर के अधिकारी करते है लेकिन अदालत ने चेन स्नैचिंग और मौके से पकङे गये चोर को भगाने के आरोप की जांच और विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी है। दो महीने के भीतर सी को अपनी जांच आख्या अदालत को सौंपनी है।

प्रकरण के मुताबिक तेलंगाना के वीरामल्ली अपनी पत्नी सुलोचना के साथ बाबा काशीविश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने बनारस आये। तीन मार्च 2023 को जब पति-पत्नी दर्शन कर सुबह 6 बजे के करीब लौट रहे थे कि गेट नम्बर 1 के पास पति के गले का चेन और पत्नी का मंगलसुत्र अज्ञात लोगो ने छीन लिया। चोर को पति ने मौके पर पकङ लिया। पति और मंदिर के सुरक्षाकर्मियो ने चोर को थाना चौक की पुलिस को सौंप दिया। चौक पुलिस ने पीङित दर्शनार्थी को तीन दिन तक दौङाया मगर कोई कार्यवाही नही की और चोर को भी छोङ दिया। थक हार कर पति-पत्नी अपने घर तेलंगाना चले गये। पति-पत्नी ने घटना की शिकायत आनलाइन मोदीजी और योगीजी से किया तब चौक पुलिस ने 11 अप्रैल को घटना के लगभग 40 दिन बाद एफ आइ आर दर्ज किया। विवेचक ने मामले मे लीपापोती करते हुये एफ आर लगा दिया। तब दर्शनार्थी पति पत्नि ने अपने अधिवक्ता अजय शर्मा के माध्यम से एफ आर को अदालत में चुनौती दी। आरोप लगाया कि चौक पुलिस ने मोटी रकम लेकर चोर को ना सिर्फ पकङने के बाद छोङ दिया वरन चोर को बचाने की गरज से पति-पत्नी का बयान भी नही लिया। पुरी घटना सीसी टीवी फुटेज मे कैद है, मगर घटना की सी सी टीवी फुटेज जानबुझकर नही कलेक्ट की गयी और कह दिया गया कि फुटेज मे कुछ नही मिला।

अदालत ने अपने आदेश मे कहा कि थाने के भारसाधक और पुलिस कर्मचारीगण पर लगाये गये आरोप अत्यन्त गंभीर है और माना कि आरोप की जांच पुलिस के किसी उच्च अधिकारी से अग्रिम विवेचना कराये जाने का आदेश पारित कर दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3217


सबरंग