MENU

एपेक्स के विदाई समारोह में छात्रों ने जाना उच्च स्पेशियलाइज्ड फिजियोंथेरेपी शिक्षा



 19/May/24

एपेक्स कॉलेज ऑफ़ फिजियोथेरेपी के जूनियर छात्रों द्वारा 17वें डीपीटी एवं एवं 5वें बीपीटी छात्रों का विदाई समारोह आप्राक्छनम 2024 का आयोजन किया गया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह, उपप्रधानाचार्य डॉ. पुनीत जायसवाल एवं फैकल्टी की उपस्थति में मुख्य अतिथि अपर निदेशक, एसएसपीजी हॉस्पिटल, विशिष्ट अतिथि डॉ. हन्जबम बरुन, फैकल्टी इंचार्ज स्पोर्ट्स एण्ड एक्सर्साइज़ मेडिसन, आईएमएस बीएचयू, रणविजय सिंह सचिव जिला नेटबॉल संघ, राजेश सिंह दोहरी, व्यायाम शिक्षक बीएसए विभाग, एपेक्स के कैंसर रिहैब विशेषज्ञ डॉ. दिबयेन्दु रॉय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विदाई समारोह का शुभारम्भ किया. छात्रों द्वारा गणेश नृत्य वंदना, स्वागत गीत, सोलो एवं ग्रुप डांस और गीत प्रस्तुत करते हुए सीनियर छात्रों ने अपने संस्मरण प्रस्तुत किए। गणमान्य अतिथियों ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए पुराने छात्रों को उनके शत प्रतिशत परिणाम के लिए बधाई दी और फिजियोंथेरेपी की आवश्यकता, अस्थि रोगों के अतरिक्तत स्पोर्ट्स मेडिसन, न्यूरो, कार्डियक, कैंसर, गाइनेक्लॉजी, आदि क्षेत्रों में बेहतर रोजगार के नए अवसरों से अवगत कराते हुए स्पेशियलाइज्ड उच्च शिक्षा जैसे एमपीटी आदि करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अदिति, पल्लवी, नीतू, प्रतिभा, दुर्गेश, अर्चना, उपहार, सलिल, मनीषा, अंकित एवं अपूर्वा द्वारा किया गया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह, निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल, डॉ. एसपी सिंह एवं डॉ. हन्जबम बरुन द्वारा डीपीटी एवं बीपीटी पाठ्यक्रमों के विभिन्न एकाडेमिक एवं स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अवार्ड प्रदान किए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8613


सबरंग