MENU

स्वामी हरसेवानन्द स्कूल में 10 दिवसीय समर कैम्प हुआ सम्पन्न



 19/May/24

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में रचनात्मक क्रिया-कलाप की महती भूमिका : प्रकाशध्यानानंद 

वाराणसी। रचनात्मक ऊर्जा से लबरेज विद्यार्थियों ने पूरे दस दिन के समर कैम्प में धमाल मचाते हुए अपनी सृजनशीलता से सभी को अभिभूत कर दिया। मौका था स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां रमना, के प्रांगण में विद्यालय द्वारा आयोजित दस दिवसीय समर कैम्प का।

स्कूली समर पार्टी में विद्यार्थियों ने अपनी उछलकूद, तैराकी की मस्ती, पॉट पेंटिंग, कर्सिव राइटिंग, वाल हैंगिंग, चित्रकला, हिन्दी लेख, सुलेख, योगा मेडिटेशन व विभिन्न खेल क्रियाओं, मौसमी फलों के उपयोग की प्रायोगिक क्रिया-कलाप इत्यादि से खूब आनन्दित हुए। इससे वे न सिर्फ खेलकूद का आनन्द ही प्राप्त किए अपितु अपनें अध्यापकों द्वारा गर्मी से बचने, मौसमी फलों के उपयोग, पानी की उपयोगिता, अवशिष्ट पदार्थो से उपयोगी वस्तुओं को बनाने की कला भी बखूबी सीखा।

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल की समर पार्टी में विद्यार्थियों ने नटखट मस्ती के साथ दिखाई अपनी प्रतिभा 

सर्वप्रथम विद्यालय समूह के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर समर कैम्प समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा सरीखे से सीखी वस्तुओं का प्रदर्शन सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण क्रिया-कलाप की होती है। समरकैम्प से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। प्ले ग्रुप के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा टेबल मैनर के साथ तरबूज खाने की प्रतियोगिता यलो थीम के तहत की गयी। एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने फलों एवं सब्जियों पर आधारित थीम के अनुसार अपनी अपनी अभिव्यक्ति दी। आर्ट एण्ड क्राफ्ट, संगीत नृत्य की बारीकियों को सीखा, हिन्दी और अंग्रेजी के लेखन कौशल, व्यक्तित्व क्षमता निखार, विभिन्न बाद्ययंत्रों की जानकारी, अनुपयोगी वस्तुओं से सुन्दर व उपयोगी वस्तु बनाकर बहुत ही करीने से प्रस्तुत किया गया। पॉट पेंटिंग ने तो कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। कौशल सिखाने में मंजूलता शर्मा, फूलकुमारी यादव, गिरीशचन्द्र अरोड़ा, विनोद कुमार, शीला श्रीवास्तव, साक्षी सिंह, नम्रता सिंह, आर०के० पाण्डेय, सिम्मी श्रीवास्तव, मनोरमा यादव इत्यादि लोगों ने भाग लिया। कक्षा एक, दो व तीन ने स्केचिंग एवं क्राफ्ट की कलाकारी प्रस्तुत की। सराहनीय कार्य को देखते हुए प्रबन्धक महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें प्रधानाचार्य डॉ० ए०के० चौबे, छात्रावास अधीक्षक लेफ्टिनेंट एम०एस० यादव (रिटायर्ड), मुकेश्वर सिंह, अनुराधा दीक्षित, ममता यादव, इत्यादि की उपस्थिति रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4472


सबरंग