MENU

भाजपा को दंत चिकित्सकों का जोरदार समर्थन : डॉ.अशोक राय



 19/May/24

वाराणसीमें चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक हुई सम्पन्न
वाराणसी। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य गरीब नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवरेज का विस्तार करते हुए असंगठित क्षेत्रों के व्यक्तियों को लक्षित करता है। उक्त बातें वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के समर्थन में आयोजित 'चिकित्सा प्रकोष्ठ' की बैठक में मुख्य अतिथि व क्षेत्र संयोजक चिकित्सका प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र डा.अशोक राय ने बताई।
 डा.राय ने बताया कि भाजपा को सभी चिकित्सकों का जोरदार समर्थन मिल रहा है। 
उन्होंने बताया कि  यह योजना सरकार द्वारा प्रायोजित चिकित्सा सुरक्षा प्रदान करते हुए 30,000 रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा 2024 के माध्यम से, सरकार अस्पताल में भर्ती होने के दौरान कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान करती है, जिससे वंचितों पर वित्तीय बोझ कम होता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करके, सरकार आर्थिक रूप से वंचित नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने का प्रयास करती है, जिससे उनकी भलाई को बढ़ावा मिलता है और उन्हें वित्तीय कठिनाई के बिना आवश्यक चिकित्सा सहायता प्राप्त होती हैं। 
आयुष्मान कार्ड, जिसे आयुष्मान भारत कार्ड भी कहा जाता है। इसे 2018 में लॉन्च किया गया था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड के तहत प्रधान मंत्री आरोग्य योजना (PMJAY) शुरू की। यह लोगों के लिए सरकारी और कुछ निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा उपचार पाने की योजना है। 
डा.अशोक राय ने बताया कि  पहले से ही पचास करोड़ भारतीयों के पास आयुष्मान कार्ड हैं और वे उनका उपयोग मुफ्त इलाज के लिए करते हैं। यह एक बीमा-आधारित स्वास्थ्य सेवा योजना है जो सरकार द्वारा एक वर्ष में प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवायें कैशलेस प्रदान करती है। यह देश में कहीं भी सरकारी या निजी अस्पतालों में स्वीकार्य है। पीएमजेएवाई योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के साथ, आप अस्पताल में जा सकते हैं और कैशलेस उपचार का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो आपको अभी बनवा लेना चाहिए।डा.राय ने बताया कि इस बार मोदी सरकार का भाजपा का संकल्प है 70 वर्ष से अधिक सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनेगा जिससे 5 लाख तक का मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।
डा.राय ने बताया कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें चिकित्सा के क्षेत्र में पूरे देश में अपना योगदान दे रही हैं।
इस बैठक में प्रमुख रूप से इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव,सचिव डॉ.अमर अनुपम, डॉ. सी.डी.द्विवेदी, प्रो. टी.पी.चतुर्वेदी, डॉ.अभिषेक मिश्रा,डॉ. मुरारी शर्मा व  वाराणसी के अन्य सम्मानित दंत चिकित्सकगण व पदाधिकारी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8058


सबरंग