विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम नियमित रक्तचाप की जांच कर इसे नियंत्रित करें एवं लंबी आयु जिये पर, एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के तत्वाधन एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, एपेक्स नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेद, फार्मेसी एवं पैरामेडिकल मेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा हॉस्पिटल परिसर एवं विभिन्न तहसीलों में निःशुल्क रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर मे एपेक्स की विभिन्न शिक्षण संस्थानों की फेकल्टी डॉ. राजीव, डॉ. सौरभ, डॉ. रवि, एसोसिएट प्रो. आईवन प्रकाश, वैष्णवी एवं मेडिकल ऑफिसर्स के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं की 24 टीमों द्वारा 20 से 80 वर्ष तक की उम्र के कुल 2183 मरीजों एवं उनके परिचारिकों, हॉस्पिटल आगंतुकों एवं स्टाफ, आम जनता, अधिवक्ताओं का निःशुल्क रक्तचाप नापा गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सूरज चतुर्वेदी, डॉ. अकदस मुमताज़, कार्डियक सर्जन डॉ. अमित श्रीवास्तव, फिजीशियन डॉ. रोहित सिंह, डॉ. संतोष यादव, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. आशीष श्रीवास्तव द्वारा आंकड़ों का विशलेशण करने पर निष्कर्ष निकला कि 5 प्रतिशत लोग हाइपोटेन्सिव, 15 प्रतिशत हाइपरटेंशन, 20 प्रतिशत हाई बीपी से ग्रसित हैं मात्र 60 प्रतिशत का ही बीपी सामान्य है। इस अवसर पर विशेषज्ञों के नेतृत्व हाइपरटेंशन के कारणों, लक्षण, बचाव एवं जोखिमों के प्रति जागरूक भी किया गया।