एन०ए०बी०एल० प्रमाणित एपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर की पैथोलॉजी लैब गुणवत्ता के मानकों को पूर्ण करते हुए एक बार पुनः नेशनल एक्रीडीएशन बोर्ड ऑफ लैबोरेटरी एनएबीएल द्वारा प्रमाणित हो गई है। एनएबीएल द्वारा गठित टीम द्वारा लगातार दो दिन गुणवत्ता के प्रत्येक पहलू पर किए गए गहन निरीक्षण के उपरांत प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर इंटरनेशनल लैबोरेटरी एक्रीडीएशन कॉर्पोरेशन म्यूचुअल रिकगनीशन अरेंजमेंट्स से सम्बद्ध एनएबीएल द्वारा एपेक्स पैथोलॉजी लैब को एक बार पुनः क्लिनिकल बायोकैमिस्ट्री, क्लीनिकल हेमेटोलोजी डिफ़रेन्शियल काउन्ट के साथ, मोलिक्यूलर बायोलॉजी हेतु गुणवत्ता परक जाँच रिपोर्ट्स देने के लिए एनएबीएल ने प्रमाणीकृत किया है। एपेक्स पैथोलॉजी लैब के विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप नौटियाल ने अवगत कराया कि देश भर में ढाई लाख से भी अधिक लैबो में मात्र 10 प्रतिशत लैब ही एनएबीएल प्रमाणित है और एपेक्स पूर्वाञ्चल की सबसे बड़ी एनएबीएल प्रमाणित लैब बन गई है। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने लैब्रोरोटरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि एपेक्स पैथोलॉजी लैब 24 घंटे पूर्णतः ऑटोमेटेड एवं आधुनिकतम तकनीकों ईसीएलआईए, ड्राय कैमिस्ट्री, ऑटोमेटिक ईएसआर, सिक्स पार्ट सेल काउंटर, ट्रूनेट-आरटीपीसीआर आदि पर प्रशिक्षित टेक्नोलोजिस्ट द्वारा अनुभवी पैथोलोजिस्ट एवं माइक्रोबायोलोजिस्ट की देखरेख में संचालित है और गुणवत्ता पूर्ण जाँच रिपोर्ट न्यूनतम समय सीमा मे बिना प्रतीक्षा तुरंत प्राप्त होती है।