MENU

क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल का 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन



 15/May/24

क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल, वाराणसी के विद्यार्थियों ने अपना वर्चस्व बनाए रखते हुए विद्यालय ही नहीं अपितु काशी को भी गौरवान्वित किया। उन्होंने अलग-अलग संकायों में अपना प्रभुत्व स्थापित किया। आज जैसे ही बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही छात्र, अभिभावक एवम् शिक्षक खुशी से झूम उठे।

विद्यालय के कला संकाय की प्राची सिन्हा ने 99%, वणिज्य संकाय की सान्वी दीवान ने 96.6% एवं विज्ञान संकाय की रिया प्रसाद ने 94.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। परीक्षा में रिद्धिमा श्रीवास्तव ने 97%, व्याख्या रस्तोगी 96.6%, माल्विका सिंह 94.8%, दिव्यांजलि राय 94.4%, आदित्य श्री 94.2%, करन सिंह 93.8%, जिज्ञासा 93.7%, कुशाग्र गौड़ 93.75%, प्रत्युष जायसवाल 92.8% एवं स्निग्धा 91.2% अंक हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन कर सभी को गौरवान्वित किया।

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 19%, 80-89 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 29% एवम् 70-79 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 32% रहा।

इस परीक्षा परिणाम की अपार सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप बिश्नोई, चेयरपर्सन श्रीमती लक्ष्मी राय, ट्रस्टी अभिनव कुमार सिन्हा,  अनिमेष बिश्नोई, प्रतीक शंकर ने छात्रों एवम् शिक्षकों को बधाई दी तथा कहा कि छात्र ही हमारी शक्ति हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजना देवा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6417


सबरंग