10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का इन्तजार हुआ खत्म
वाराणसी। स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां रमना वाराणसी में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं व बारहवीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। सफल विद्यार्थियों के चेहरे तब खिल उठे जब उन्हें अकस्मात मालूम हुआ कि आज वर्ष भर की मेहनत उनकी जिन्दगी को खुशनुमा कर गयी और निर्णायक जिन्दगी जीने के चौराहे पर खड़ा कर गयी। एक ओर नये सबेरे का सुखद अहसास था तो दूसरी ओर भविष्य को संवारने का उत्साह। जिस उमंग से परिणाम जानने के लिए घर से निकले उसी प्रफुल्लता से परीक्षाफल देखते ही सभी विद्यार्थियों के मन गदगद हो गये।
विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने इस वर्ष के परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए दिया। जिन विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता सूची में अपना स्थान पक्का किया उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पाहार, व मिष्ठान खिलाकर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए शुभाशीष प्रदान किया। कक्षा 12वीं में एक ओर विज्ञान वर्ग में 95 प्रतिशत अंक पाकर आयुष कुमार मौर्य ने, तो दूसरी ओर वाणिज्य वर्ग में गौरव कुमार ने 92 प्रतिशत अंक पाकर, श्रेष्ठता हासिल की। वहीं विज्ञान वर्ग में दूसरे स्थान पर अंकुर सिंह व तीसरे स्थान पर छाया गुप्ता तथा वाणिज्य वर्ग में दूसरे स्थान पर ऐश्वर्य यादव व तीसरे स्थान पर निखिल कुमार ने तथा जीवविज्ञान संवर्ग में श्रेया शुक्ला 94 प्रतिशत तथा रोशनी यादव 91 प्रतिशत अंक पाकर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं में 95% पाकर अनुराग मिश्रा प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर अनुष्का गुप्ता व उत्कर्ष तिवारी 94 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर रजनीश कुमार 93 प्रतिशत रहे। इसके अलावा शशिकला यादव, अनन्तराज, आर्यन गौतम, पार्थ सारथी, आकांक्षा सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सिंह, डॉ.ए.के.चौबे, ले.एम.एस. यादव (रि), सुनील तिवारी, ए.के. सिंह, महुआ डे, विनोद कुमार, दशरथ लाल, नम्रता सिंह, मिर्जा विलायत बख्त, वरूण कुमार पाण्डेय, अमित कुमार सहित सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।