पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी दसवी एवम बारहवीं में परीक्षा परिणाम शतशत प्रतिशत रहा। मुख्य रूप से कक्षा दस में रोशनी गुप्ता, और अभिषेक तिवारी ने 97.4%, सतायम वशिष्ठा ने 97.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। 71 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत एवम उससे अधिक अंक प्राप्त किए।
14 छात्र छात्राओं ने 100 में से 100 अंक विषयवार प्राप्त किया।
कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम
विज्ञान वर्ग के अंकित मौर्या ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही 35 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। तथा केमिस्ट्री, साइकोलॉजी, हिस्ट्री और गायन में छात्र छात्राओं ने 100 में से 100 अंक प्राप्त के विद्यालय का नाम रौशन किया।
विद्यालय के निदेशक नलिन गुलाटी, उप निदेशिका अदिति गुलाटी तथा प्रधानाचार्यअनिता सिंह एवम सभी शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।