MENU

सनबीम एकेडमी के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में अभूतपूर्व प्रदर्शन



 14/May/24

सनबीम एकेडमी के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं एवं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में 12वीं में कुल 222 एवं कक्षा 10वीं में 214 विद्यार्थी सम्मलित हुए। जिसमे सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। 

कक्षा- 12वीं बोर्ड में कुल 38 विद्यार्थियों ने एवं कक्षा- 10वीं में कुल 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। कक्षा 12वीं की कॉमर्स वर्ग की स्नेहा कुमारी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एवं कक्षा 10वीं की प्रत्यक्षा अग्रवाल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

 

कक्षा 12वीं में विभिन्न वर्गों में सर्वश्रेष्ठ अंक पर्याप्त करने वाले विद्यार्थी

1. स्नेहा कुमारी, 97.6 %, Commerce

2. साहिल कुमार यादव, 97.4 %, Humanities

3. सत्यम राज, 97.2 %, Humanities

4. श्रेया मिश्रा, 96.4 %, PBC

5. नव्या वर्मा, 96.2 %, Commerce

6. तुबा तेहरीम, 95.8 %, Commerce

7. प्रभात सिंह , 95. 8 %, PMC

8. हर्षिता  सिंह, 95.6 %, Commerce

 

कक्षा- 10वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी

1. प्रत्यक्षा अग्रवाल, 95.8 %

2. अविनाश श्रीवास्तव, 95. 2 %

3. अराध्य मिश्रा, 95 %

4. शुभम पांडेय, 94.6 %

5. हर्षिता श्रीवास्तव, 94 %

6. उतरा सिंह, 93.6 %

7. गरिमा गुप्ता, 93.2 %

8. रिद्धिमा सिंह, 93.2 %

9. शुभ पटेल, 93 %

10. सान्या मिर्ज़ा, 92.6 %

इस शानदार सफलता पर विद्यालय के सचिव जगदीप मधोक, निदेशिका पूनम मधोक एवं उप-निदेशक डा० के.के. पंडा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें आप सब की सफलता पर गर्व है। 

प्रधानाचार्य अनुज शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम शिक्षकों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम के कारण है। हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। सभी बधाई के पात्र है। 

सी०ई०ओ० रोहन मधोक ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सनबीम एकेडमी सदैव श्रेष्ठ शिक्षा एवं व्यवस्था देने हेतु दृढ़ संकल्पित है। यह शानदार परिणाम इसी का फल है। सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक बधाई के पात्र है। विद्यार्थियों के इस शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना देता है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5102


सबरंग