MENU

​​​​​​​जैपुरिया बाबतपुर में गीत संगीत से सजा सांस्कृतिक समारोह



 10/May/24

क्रेसेण्डो के विजेताओं व प्रशिक्षकों का हुआ स्वागत व सम्मान

बाबतपुर कैम्पस ने 22 स्वर्ण, 10 रजत सहित जीते कुल 51 पदक

सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक समारोह में गीत – संगीत की शानदार प्रस्तुतियों का मंचन और सभी क्रेसेण्डो प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में हिंदी कहानी का वाचन समृद्धि, अंग्रेजी कहानी का वाचन प्रनवी श्रीवास्तव, हिंदी गीत को नित्या सेठ, अंग्रजी गीत को मृदुल सदेजा, बीट बाक्सिंग में अथर्व पाठक, नृत्य में त्रिशा मिश्रा ने शानदार प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य छात्र – छात्राओं की प्रतिभा को निखारना और उन्हे भविष्य के लिए तैयार करना होता है। जैपुरिया स्कूल सदैव ही अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्यनशील रहता है।

 कार्यक्रम में क्रेसेण्डो के विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, जिसमें भव्या राय, तेजस्वनी सिंह, प्रनवी श्रीवास्तव, अर्पिता तिवारी, त्रिशा मिश्रा, नित्या सेठ, आर्ना सिंह, रुद्र पाण्डेय आदि प्रमुख रहे।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा रिद्धिमा सिंह , साक्षी कानोड़िया ने किया।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, राधिका बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, उपप्रधानाचार्या शालिनी मल्होत्रा, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय व बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।

 

 

                                                    

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3492


सबरंग