MENU

हेरिटेज आई.एम.एस. में स्वास्थ्य प्रदर्शनी और नि:शुल्क शिविर का उद्घाटन



 23/Jan/20

हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, एन.एच.2, जी.टी.रोड-बाईपास, भदवर, वाराणसी में आज से शुरू हुए वार्षिकोत्सव ‘‘पनेसिया 2020के स्वास्थ्य प्रदर्शनी और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.बी.सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। संस्थान के वाइसचेयरमैन डॉ.सिद्धार्थ राय, प्राचार्य डॉ.राणा गोपाल सिंह चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एल.के.वर्मा के साथ मुख्य चिकित्सा अधीकारी डॉ.बी.बी.सिंह ने प्रदर्शनी में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में आयुष्मान भारत योजना, एनॉटमी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसीन, सर्जरी, आर्थो, नर्सिंग, पैरामेडिकल, किरण सोसाइटी, स्त्री रोग, शिशु, दंत, नेत्र रोग विभाग के स्टाल मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। वहीं दूसरी ओर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 367  लोगों को नि:शुल्क परामर्श, जाँच मुफत में दवाइयाँ वितरित की गर्इं। यह प्रदर्शनी स्वास्थ्य शिविर 25 जनवरी तक चलेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6719


सबरंग