वाराणसी। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी हाई कमान के निर्देश पर 77 लोकसभा के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी के द्वारा काजी सादुल्लाह पूरा स्थित छवी महल के पास कार्यालय खोला गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंडल प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार पूर्व सांसद राज्यसभा एवं लोकसभा के कर कमल द्वारा कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और लोगों ने प्रत्याशी को उनके कार्यालय में जाकर शुभकामनाएं व बधाई भी दी और कहा की जीत आपकी सुनिश्चित है क्योंकि आपने हमेशा जनता की सेवा की है और इस बार जनता आपको पूरा सहयोग देगी।
प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ है यहीं से पूरे चुनाव का संचालन होगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मेरा टिकट काटा जरूर था कुछ लोगों ने मेरे साथ षडयंत्र करने का काम किया था लेकिन आयरन लेडी बहन मायावती ने सारे तथ्यों की जांच कराकर मुझे फिर से टिकट देने का काम किया मैं तहे दिल से उनको धन्यवाद देता हूं। आगे उन्होंने बताया कि बहन जी ने एक बुनकर को टिकट दिया है और मैं भी बुनकारी का काम एक जमाने से करता आया हूं हमने सबसे पहले कार्यालय बुनकर इलाके में खोला है ताकि हम बुनकरों की लड़ाई को लड़ सके हमारे दिल में बुनकरों का दर्द है क्योंकि हम इस समाज से आते हैं
आज बिजली का रेट काफी बढ़ गया है आज उसकी लड़ाई हमको लड़नी है आज हमारे माल की निकासी नहीं हो रही है आज किसान परेशान है आज गुजरात की साड़ी बनारस आकर बिक रही है आज बुनकर समाज पलायन कर रहा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य मुद्दा महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी शिक्षा दवाई मजदूर गरीब बुनकर किसान यही सब मुद्दे है बनारस का आज तक कोई भी विकास नहीं हुआ।
कार्यक्रम में रामचंद्र गौतम मंडल प्रभारी अमरजीत गौतम मंडल प्रभारी बुझारत राजभर मंडल प्रभारी शिव बोध राम पूर्व एमएलसी डॉ विनोद कुमार अवनीश कुमार रवि कुमार एडवोकेट जिला अध्यक्ष वाराणसी सुरेंद्र प्रधान व रमेश चंद्र शास्त्री एडवोकेट जिला प्रभारी गढ़ अनिल खरवार जिला महासचिव सुभाष चंद्र मांझी पूर्व महापौर प्रत्याशी शब्बीर खान पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुख्तार अंसारी, जमील मंसूरी, अजहरुद्दीन खान, खालिद अंसारी, अनस अंसारी, मुश्ताक अहमद, हमीद अंसारी, अलाउद्दीन महतो, इमरान, हाजी मस्तान, शरीफ अंसारी, दीपचंद चौधरी विष्णु दयाल सेठ मुकेश कुमार भारती एडवोकेट अरुण कुमार मुंशी राम सुमन शिव शंकर नेता राजा बाबू दरोगा संतोष कुमार अशोक कुमार महंत डॉक्टर बनारसी उमेश कुमार राजकुमार टुनटुन नागेंद्र कुमार राव शिव शंकर नेता मोहम्मद यूसुफ अंसारी अखिलेश राजभर चंदन भारती रमेश भारती दिनेश कसौधन इत्यादि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रवि कुमार एडवोकेट जिला अध्यक्ष वाराणसी ने किया।