आदरणीय
उपमिता बाजपेई
स्थानीय संपादक अमर उजाला,
वाराणसी
विषय : क्लाउन टाइम्स मीडिया हाउस के प्रधान संपादक अशोक कुमार मिश्र के खिलाफ कवि दमदार बनारसी के द्वारा प्रतिशोध में लिखाई गई फर्जी FIR की एक पक्षीय खबर प्रकाशित कर मेरी और मेरे संस्थान की मानहानि किए जाने के संदर्भ में।
महोदया,
आपके सम्मानित समाचार पत्र अमर उजाला में पिछले दिनों दिनांक 1 मई 2024 के अंक में कवि दमदार बनारसी से 20 हजार की रंगदारी की खबर प्रकाशित किया गया है। उक्त खबर को विजेंद्र मिश्र "दमदार बनारसी" ने मुझे व्यक्तिगत तौर पर अपने व्हाट्सएप नंबर से मुझे आपके समाचार पत्र की कटिंग भेजा है, जो इस बात का प्रमाण है कि कथित कवि ने आपके समाचार पत्र की कटिंग को आधार बनाकर मेरी निष्पक्ष पत्रकारिता के अभिव्यक्ति आजादी पर सीधा हमला किया, साथ ही दमदार का यह कृत्य मानहानि के दायरे में भी आता है। दमदार बनारसी के द्वारा भेजी गई एक पक्षीय खबर का आपके रिपोर्टर ने वास्तविक तथ्यों की जानकारी के किये बिना प्रकाशित करके स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता की मर्यादा का हनन करने के साथ ही क्लाउन टाइम्स जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान की मानहानि किया है।
आपको अवगत कराना है कि क्लाउन टाइम्स डिजिटल मीडिया ( Clown Times TV ) पर महामूर्ख मेला 2024 की खबर 13 अप्रैल 2024 को प्रसारित होने के पश्चात कवि दमदार बनारसी के द्वारा Clown Times मिडिया हाउस की महिला पत्रकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और लज्जा जनक टिप्पणी के मामले में 15 अप्रैल 2024 को थाना चौक में हुई FIR के 10 दिन बाद प्रतिशोध में क्लाउन टाइम्स के प्रधान संपादक के खिलाफ कराई गई फर्जी FIR की एक पक्षीय खबर आपके सम्मानित समाचार पत्र में प्रकाशित होने से व्यक्तिगत तौर पर मेरी और हमारे संस्थान की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा है साथ ही मेरी और संस्थान की मानहानि भी हुई है।
आपके समाचार पत्र की कटिंग को आधार बनाकर दमदार बनारसी ने मुझे व्यक्तिगत तौर से भेजकर मुझे मानसिक तौर पर परेशान किया है, साथ ही संस्थान की प्रतिष्ठा को भी छति पहुंचा है, यह कृत्य अपराध विधि के मानहानि के दायरे में आता है। महोदया दमदार ने इस खबर की कटिंग को विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करके क्लाउन टाइम्स में कार्यरत विशेष कर महिला पत्रकारों के विरुद्ध व्यक्तिगत तौर से अभद्र, अमर्यादित और लज्जा जनक टिप्पणी करके यह साबित कर रहा है कि आप जैसा प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भी मेरे पक्ष को सुने व समझे। मेरे विरुद्ध खबर प्रकाशित की गई है।
जबकि विजेंद्र मिश्र उर्फ दमदार बनारसी के विरुद्ध पूर्व में ही क्लाउन टाइम्स मीडिया संस्थान द्वारा थाना चौक पर मुकदमा अपराध संख्या 0045/2024 धारा 504/506 पंजीकृत कराया गया है, जिसमें महिला पत्रकारों ने अपने विरुद्ध की गई अश्लील टिप्पणियों के संदर्भ में विस्तृत साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किया है।
खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन व्यक्तिगत तौर पर जब मैंने अपना पक्ष रखने के लिए फोन पर संपर्क किया तो मुझे आपने अपने संस्थान में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया भी था, लेकिन आपने सब कुछ जानते हुए, किन्ही अज्ञात कारणों से निष्पक्ष खबर को प्रकाशित नहीं किया है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है तथ्यों का निष्पक्ष विवेचन करके सही खबर प्रकाशित करने की कृपा करें।
आभारी रहूंगा
अशोक कुमार मिश्र
चीफ एडिटर, क्लाउन टाइम्स
महामंत्री, वाराणसी प्रेस क्लब
मो.9839013179