बी.एन.एस. इंग्लिश स्कूल नरिया, बी.एच.यू., वाराणसी के छात्रों का यू०पी० थाईबाक्सिंग स्टेट लेवल चैम्पियनशिप 2024 में जलवा रहा, यह प्रतियोगिता 04 मई से 05 मई तक सनबीम वरुणा में आयोजित हुआ। जिसमे गौरव सुन्दर कक्षा-7A, ने गोल्ड मेडल, कौशल कक्षा-7A, रिषभ सेठ कक्षा-10 शुभम ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रौशन किया तो साथ ही साथ सुधांशु कक्षा-10 ने ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संदीप सिंह ने कोच खुशी सिंह को धन्यवाद व बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।