ज़ी मीडिया से बहुत बड़ी खबर सामने आई है. यहां बतौर सीईओ, ज़ी मीडिया में काम कर रहे अभय ओझा की छुट्टी कर दी गई है।
कंपनी की एचआर पूजा दुग्गल की तरफ़ से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि, “शनिवार 4 मई, 24 की दोपहर से उनकी सेवाएं बंद हो गई हैं. उनकी जगह अब डॉ. इदरीस लोया उनसे हैंडओवर लेंगे.”
बताया जाता है कि, अभय ओझा ने ZEE के अलावा तमाम संस्थानों में पत्रकारों का बहुत नुक़सान किया है। बहुत सारे तुगलकी फ़ैसलों के कारण अभय ओझा ज़ी न्यूज़ कर्मियों के निशाने पर थे. बताया तो यहां तक जाता है कि ज़ी से पहले मुंबई में भी किसी रीजनल चैनल को बंद करवा कर यहाँ पहुंचे थे।
उधर, ज़ी न्यूज़ के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अभय ओझा और सुभाष चंद्रा में कल सुबह- सुबह बहुत बहस हुई। वजह यह है कि सुभाष चंद्रा ने जी नेटवर्क पर मोदी अमित शाह और योगी को बैन कर दिया है। जी ग्रुप के किसी भी चैनल पर अभी इन तीनों बड़े नेताओं की सभाओं को लाइव नहीं दिखाया जा रहा है। तीन दिन पहले डीएनए शो में सुभाष चंद्रा ने इशारों में मोदी और अमित शाह को धमकी भी थी।
कहा जा रहा है कि, यह बात अमित शाह को अभय ओझा ने बता दी। जिसको लेकर सुभाष चंद्रा और अभय ओझा में विवाद हुआ। इसके बाद अभय ओझा ने दोपहर 12:00 बजे इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने बाद एचआर हेड पूजा दुग्गल ने मेल जारी किया है।
साभार- Bhadas4media